बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया; लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी से गजेंद्रसिंह पटेल को पुनः उम्मीदवार बनाए जाने पर को भाजपा में जश्न, खेतिया में खुशी मनाई, मिठाई बांटी, आतिशबाजी की

खेतिया से राजेश नाहर
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है। खरगोन-बड़वानी लोकसभा से दुसरी बार सांसद गजेंद्रसिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी होंगे। दुसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। श्रीपटेल को प्रत्याशी घोषित होने पर भाजपाईयो ने शहर के टैगोर चौक पर जश्न मनाया। भाजपाइयों में आतिशबाजी चलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। वहीं सभी ने इस मौके पर डांस भी किया। इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत सहित सुनील सोनी,योगेश हरसोला,आशिष संचेती,सुनिल चौधरी,विशाल चौधरी,प्रकाश महाले,गोविंद चौधरी,विनोदबाबा जैन,अंकलेश पार्षद,दीपक सोनिस,रोहित सोनिस सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
