बिहार चुनाव में एनडीए को 150 सीटें मिलने का दावा — कैलाश विजयवर्गीय ने तेजस्वी पर साधा निशाना

इंदौर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। इस बीच मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में एनडीए को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और इस पर गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।
इंदौर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्षी दलों को अब हार का अंदेशा हो गया है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव अपनी डूबती नाव देखकर अभी से ‘सॉरी’ बोलने लगे हैं।”
मंत्री विजयवर्गीय ने दोहराया कि चुनाव एनडीए एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा है।
कांग्रेस पर साधा निशाना, विकास की रफ्तार पर भरोसा जताया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर भी विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने जिन्ना और सावरकर को देश विभाजन का जिम्मेदार ठहराया था। विजयवर्गीय ने कहा कि “देश का विभाजन कांग्रेस की गलत नीतियों का परिणाम था।”
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व और डबल इंजन की सरकार की वजह से आत्मनिर्भर एमपी का सपना साकार होता दिख रहा है। अगर यही गति बनी रही तो आने वाले वर्षों में प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल होगा।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें —
👉 https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



