मुख्य खबरेसेंधवा

31 मई तक चलेगा निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर

सेंधवा। अग्रवाल समाज द्वारा सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी शिविर जो सात दिवसीय था उसे अग्रवाल समाज महिला मंडल ने 31 मई तक आगे तक चलाने का निर्णय लिया है ।
अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल सचिव रानी मंगल ने बताया कि बिना औषधि के उपचार हेतु अग्रवाल समाज द्वारा दिनांक 19 मई से 25 मई तक सात दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी पद्धति द्वारा इलाज किया जा रहा है । जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी इस शिविर का लाभ ले रहे हैं विशेष कर महिलाओं को एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी पद्धति से दर्द में राहत मिलने से शिविर में महिलाएं अधिक लाभ ले रही है । इसको मध्यनजर रखते हुए अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा निर्णय लिया गया है कि उक्त शिविर को जनता के लाभ के लिए इसे छह दिन के लिए आगे बढ़ाते हुए अब शिविर 31 मई तक बढ़ाया गया है । ताकि नगरवासियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि हमारे शरीर में के हाथ पैर में कई पॉइंट होते है जिन पर दबाव बनाने पर कुछ बीमारी से राहत मिलती है प्राचीन काल में ऋषि मुनि व वैध जड़ी बूटी के साथ एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन का भी उपयोग कर उपचार किया जाता है । योग, व्यायाम स्वास्थ जीवन में अनिवार्य अंग माना गया है । एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं सुजोक थेरेपी चुंबकीय पद्धति से कई रोगों से मुक्ति मिलती है । शिविर में इलेक्ट्रिक फुल बॉडी ऑक्सीजन एंड ब्लड सर्कुलेशन मसाजर मशीन (सुपर, बीसीएम) एक्यूप्रेशर मशीन, जो एक्यूप्रेशर थेरेपी के उपकरणों में से एक है, कई लाभ प्रदान करती है। यह माइग्रेन, तनाव, और मांसपेशियों के दर्द से राहत दिला सकती है, नींद में सुधार कर सकती है, और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है।एक्यूप्रेशर मशीन शरीर के विशिष्ट बिंदुओं पर दबाव डालकर काम करती है, जिन्हें एक्यूप्रेशर पॉइंट कहा जाता है। इन बिंदुओं को दबाने से ऊर्जा का प्रवाह बेहतर होता है, जो तनाव और दर्द को कम करने में मदद करता है । शिविर में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे दूसरी शिप्ट में शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपचार किया जाएगा । चुंबकीय पद्धति से एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन के माध्यम से शरीर में मोटापा, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, न्यूरोपैथी, शोल्डर, फ्रोजन, कब्ज गैस, सर्वाइकल गर्दन का दर्द, पुराना सर दर्द, सायटिका, आंख कान नाक, गले का दर्द, किडनी, मुंह, कमल दर्द, जोड़ो का दर्द, पैरालिसिस, घुटने का दर्द, श्वास की तकलीप, लंबाई बढ़ाना, मानसिक तनाव, छोटे बच्चे को नींद में पेशाब आना, नींद आना, अनेक प्रकार के दर्द, अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार किया जा रहा है । अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा शिविर का अवलोकन कर शिविर में चुंबकीय पद्धति को भी समझा इस अवसर पर अग्रवाल समाज महिला मंडल की अग्रवाल समाज अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल, सचिव रानी मंगल, किरण तायल, सुशीला अग्रवाल, सपना गोयल मौजूद रही ।

IMG 20250524 WA0040

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button