मुख्य खबरेसेंधवा

12 गांवें को निकट की पुलिस चौकी या थाने में शामिल करे

सेंधवा। सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के 12 गांव के पुलिस थाना और पुलिस चौकी को गांव के निकट की पुलिस चौकी व थाने पर करने के संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य ने जिला पुलिस निरीक्षक को पत्र लिख कर थाना चौकी परिवर्तन करने की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के 12 ऐसे गांव है, जिनका थाना क्षेत्र गांव से दूरी पर स्थित होने से जनता को पुलिस कार्यवाही में परेशानी होती हैं। साथ ही थाना क्षेत्र दूर होने से अपराध के समय कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव के खरगोन प्रवास पर कई क्षेत्रों में थाना क्षेत्र की दूरी को लेकर शिकायत मिलने पर जनता की परेशानी को मध्येनजर रखते हुए घोषणा की गई थी कि जिन गांव की सीमा के अंतर्गत आने वाले थाने पर थाना क्षेत्र परिवर्तन होंगे। जिसके अंतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री आर्य ने विधान सभा क्षेत्र के 12 ग्रामीण क्षेत्रों के थाने जो वर्तमान में स्थित है उनका क्षेत्र बदल कर निकट के थाना क्षेत्र में करने की मांग की है। आर्य ने ग्राम अजगरिया व चिलारिया जो की पुलिस चौकी चाचरियां में आता है उसे बदल कर वरला थाना पर करने की मांग की। अंबापानी जो वरला थाने के अंतर्गत आता है उसे बिजासन चौकी पर करने और ग्राम झापड़ीपाडला, कामोदवाड़ा, राजगढ़, धाबा, थिगली, कुसमी, जामपाठी, जामन्या, पीपलखेड़ा जो की नागलवाड़ी थाने के अंतर्गत आते है उनको सेंधवा ग्रामीण थाने पर करने की मांग की गई है। आर्य ने बताया की इस संबंध में कई बार ग्रामीण प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत कर परेशानियां बताई गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button