मुख्य खबरेसेंधवा

11 को सेंधवा आएंगे सीएम, कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। 11 जनवरी को सीएम सेंधवा आएंगे। इसको लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। सोमवार को कलेक्टर व एसपी ने सेंधवा पहुंच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर राहुल फटिंग व एसपी जगदीश डावर ने दोपहर 12 बजे किला प्रांगण में दो स्थलों का निरीक्षण किया। जिसमें किले के अंदर पिछले गेट व कपास मंडी का ग्राउंड देखा। जिसमें कपास मंडी का मैदान बड़ा होने से यह स्थल का चयन किया गया। इसके बाद हेलीपेड व पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। सभा के लिए कपास मंडी के पास स्थान चुना गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर एसडीओपी और टीआई को निर्देशित किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, भाजपा उपाध्यक्ष विकास आर्य सहित अन्य ने कलेक्टर-एसपी से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, एसडीएम आशीष, एसडीओपी कमलसिंह चौहान, सीएमओ मधु चौधरी, टीआई बलजीत सिंह बिसेन सहित भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, गणेश राठौड़, राहुल पवार, लल्ला शर्मा, विवेक तिवारी, अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

72ecda41 bd1a 4e81 b8d5 9bead11b3002

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!