मुख्य खबरेसेंधवा

होम्योपैथिक कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर फ्राड से बचने की जानकारी दी

सेंधवा। होम्योपैथिक चिकित्सा सेंधवा में बीएचएमएस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा बुधवार को पुलिस थाना सेंधवा शहर का विजिट करने पर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन द्वारा थाने की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही सायबर सुरक्षा के तहत सायबर अपराध से बचाव हेतु सावधानियां जैसे फोन कॉल के जरिये अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के फोन कॉल एवं लॉटरी इनाम लकी ड्रॉ जैसे फोन काल से सावधान रहने की जानकारी दी गई। वहीं अपनी खाते से संबंधी जानकारी जैसे खाता नम्बर, एटीएम पिन, ओटीपी नंबर शेयर नहीं करने संबंधी जानकारियां दी। डिजिटल अरेस्टिंग जैसे फर्जी कॉल से नहीं डरने की समझाइश दी गई। किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन लगा कर जानकारियां देने के सम्बन्ध में जानकारियां दी गई।
d19c3418 f28d 428f abf0 da6c03a96a21

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!