मुख्य खबरेसेंधवा

सोनिया-राहुल पर अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस आक्रोशित, थाने पर दिया धरना, कांग्रेस ने की भाजपा नेता के बेटे पर एफआईआर की मांग

सेंधवा में सोशल मीडिया विवाद गरमाया, राजनीतिक बयानबाज़ी पर बवाल, सेंधवा थाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन

सेंधवा। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेंधवा शहर थाना परिसर में धरना प्रदर्शन कर जोरदार विरोध दर्ज कराया। यह प्रदर्शन निवाली निवासी विनय सिसोदिया द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेंधवा के अध्यक्ष राजेंद्र गाडवे के अनुसार, विनय सिसोदिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपमानजनक पोस्ट की और उसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित किया। विनय, भाजपा नेता कन्हैया सिसोदिया का पुत्र है, जिससे मामला और भी राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शहर थाना पहुंचकर निवाली ब्लॉक कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

जब पुलिस ने केवल आवेदन लेकर जांच की बात कही तो कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले को हल्के में ले रहा है जबकि यह गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा है। इस विरोध में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते, अमित गुर्जर, अभिषेक ठक्कर, सीताराम बरडे, प्रिंस शर्मा, प्रशांत सेन और संतवीर भाटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल हुए।

f51cb986 8f53 4093 8134 d5e818f5ee9f

शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि कांग्रेस द्वारा सौंपे गए आवेदन की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button