.
बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भगवानों को करवाया नगर भ्रमण

.

बड़वानी। शहर के नवलपुरा स्थित रुक्मिणी नगर छोटा गार्डन में कॉलोनी वासियों द्वारा नव निर्मित   शिव परिवार मंदिर में शिव परिवार व हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए तीन दिनी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह से फलाधिवास  करवाया गया ।जिसके बाद शाम 4 बजे से शोभायात्रा निकालकर भगवान की  प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवाया गया। इसमें बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग शामिल हुए। 

आज यह होंगे आयोजन

 गुरुवार को सुबह 9 बजे विधिवत हवन पूजन कर भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। हवन की पूर्णाहुति और महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

शुक्रवार को यह होंगे आयोजन

शुक्रवार को प्रातः में महा अभिषेक एवं शाम 4:00 बजे से खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया जाएगा वहीं इसके बाद रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।मंदिर समिति के सदस्यों ने कॉलोनी के रहवासियों व नगरवासियों से धार्मिक आयोजन में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!