सेंधवा; 67 ग्राम पंचायतो में मां नर्मदा का पानी आयेगा, अनुपूरक बजट में सेंधवा विधानसभा के लिए 100 करोड़ रुपए पास हुए- विधायक सोलंकी

सेंधवा। विधानसभा वासियों के लिए खुश खबर है। क्षेत्र की 67 ग्राम पंचायतो में मां नर्मदा का पानी आयेगा, अनुपूरक बजट में सेंधवा विधानसभा के लिए 100 करोड़ रुपए पास हुए है। उक्त जानकारी क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी ने दी।
विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि मै जिन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था और लोगों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे चुनाव जीताया। जब मैं फरवरी सत्र में विधानसभा में गया तो सेंधवा विधानसभा के लिए सिंचाई हेतु मां नर्मदा का पानी लाने के लिए पहला प्रश्न लगाया था। जिस पर सरकार ने 3 जुलाई को प्रशासकीय स्वीकृति दी। जिससे 67 ग्राम पंचायतों में मां नर्मदा का पानी आयेगा। जिसमें दिसम्बर शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट में सेंधवा विधानसभा के लिए 100 करोड़ रुपए की पहली किस्त के लिए बजट पास हुई है। विधायक सोलंकी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं। इस बार बिना भेदभाव से सेंधवा विधानसभा में माइक्रो सिचाई परियोजना की स्वीकृति दी गई। इसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं।
धवली-वरला में भी पानी लाएंगे-
विधायक मोंटू सोलंकी ने बताया कि धवली, वरला क्षेत्र में भी मां नर्मदा का पानी लाने के लिए प्रश्न लगाया है। जिसमें राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी जी ने जवाब दिया कि शेष ग्राम जो बचे हैं, उसमें सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है। सोलंकी ने कहा कि मैं आपका बेटा, आपका भाई, विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सेंधवा विधानसभा के धवली, वरला क्षेत्र एवं बचे हुए ग्रामों के लिए मुख्यमंत्री से मिलूंगा, मांग करूंगा कि बचे हुए ग्रामों में भी नर्मदा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए।
7 पंचायत भवन की स्वीकृति-
विधायक सोलंकी ने कहा कि एक दूसरी अच्छी खबर यह है कि ऐसी कई ग्राम पंचायत है जिसमें पंचायत भवन नहीं बने हैं। विधानसभा की 7 ग्राम पंचायत भवन को पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं। विधायक ने कहा कि मेरा फर्ज था कि में मेरे विधानसभा परिवार के कुछ करू। मुझे जो जिम्मेदारी दी, उसको मैं विधानसभा में रखूं। मैं आने वाले समय में विधानसभा वासियों से चर्चा कर क्षेत्र को विकास की ऊंचाई कीे ओर ले जाऊंगा। जिससे कि सेंधवा का नाम प्रदेश में नहीं पूरे देश में रोशन हो। इसके लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।