
-इस साल 5 माह में अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों से 15 बाइक जब्त हुई।
सेंधवा। शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 24 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी जब्त की गई है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि फरियादी ने एक दिन पूर्व बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बुधवार दोपहर को उसकी बाइक (एमपी 46 एमई 0799) पुराने एबी रोड पर आयकर विभाग कार्यालय के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ले गया है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु की। सूचना तंत्र से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी संजय पिता जयमल चौहान (26) निवासी गवला गहुआ थाना जुलवानिया को पड़कर उसके कब्जे से चुराई गई बाइक को जब्त की है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने इस वर्ष 5 माह में अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों से 15 बाइक जब्त करने की कार्रवाई की है।