
मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी का आयोजन
सेंधवा। शहर की सामाजिक संस्था मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी द्वारा सोमवार को समाज के जरूरतमंद परिवारों के 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन शामिल हुए। दूल्हा-दुल्हन ने निकाह कबूल कर नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की। नव दंपतियों को आयोजन के दौरान उपहार भी भेंट किए गए। समाज के वॉलंटियर ने यातायात व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था संभाली। आयोजन में वरला, निवाली, मोयदा, पलसूद, राजपुर, खलखाट, चिखल्दा, धरमपुरी, महेश्वर, मंडलेश्वर, मनावर, इंदौर, धूलिया, भुसावाल, शाहदा,नासिक आदि जगह के जोड़े और उनके परिवार उपस्थित रहे। सुबह से ही मेहमानों का आना शुरू हो गया था। सुबह करीब 11 बजे धर्म गुरुओं और वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में सामूहिक निकाह आयोजन को शुरुआत हुई। सभी ने नव दंपतियों को बधाई दी।

नव दंपतियों को मिले 80 उपहार
आयोजकों ने बताया कि सामूहिक निकाह में शामिल नव दंपतियों को सामाजिक संस्था मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी की ओर से कुल 23 उपहार दिए गए। वहीं हिंदू-मुस्लिम समाजजन की तरफ से कुल 57 उपहार मिले। इस तरह जोड़ों को कुल 80 उपहार भेंट की गए। आयोजन में गणमान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इनका रहा सहयोग
संस्था के समर खान, डॉ जाकिर शेख, डॉ शाकिर शेख, एडवोकेट साजिद हुसैन, एडवोकेट जावेद शेख, सरफराज पटेल, जफर शेख, जुनैद चौहान, नुरू शेख, राशिद मंसूरी, मुनाफ कच्छी, साजिद राजधानी, रियाज़ शेख, मोहसिन लोहार, अमजद खान, जुनैद हिंदुस्तानी, आवेश खान, इनायत अली, मोइन खान, मोहसिन शेख, मोहीद खान आदि का सहयोग रहा।




