
सेंधवा। दिनांक 30 जनवरी 2024 को रात्री 11.05 बजे अपने साथियों के साथ मिलक घाट पर ट्रक की स्पीड कम होने पर चलते ट्रक के ऊपर चड़कर तिरपाल काटकर 3-4 सरगम बिग शॉट डिटर्जेंट पाउडर के थेले उतार कर डकैती को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। आरोपी घटना दिनांक से फरार था। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000 नगदी इनाम की घोषणा की गई थी। इसी बीच दिनाक 11 फरवरी 2024 को रात्रि 9 बजे ग्राम वासवी के आगे चड़ाव पर अपने साथियों के साथ मिलकर चलते ट्रक को फालिया और दराती लेकर चढ गये। बाद में रस्सी व तिरपाल काटकर चने की बोरिया उतार ली थी। ट्रक चालक से 5000 रूपये रखे पर्स छीन लिया था।
पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया। आरोपी घटना दिनांक से फरार होकर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2000 रु नगदी इनाम की घोषणा जारी की गई थी। आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक से फ़रार चल रहा था। जिसके लिए कई बार अलग अलग जगह पर दबिश दी गई थी। पर गिरफ़्तार नहीं हो पाया था। प्रकरण में न्यायालय द्वारा आरोपी सुरेश पिता केकड़िया उम्र 20 वर्ष निवासी गवाघाटी ओझार का फरारी वारंट व स्थाई वारंट जारी किया गया। जिस पर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल सेंधवा दाखिल किया गया।
विशेष भूमिका- आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी थाना प्रभारी थाना सेंधवा ग्रामीण, सउनि अनिल दसोंधी चौकी प्रभारी ओझर, प्रआर 260 सूरजसिंह आर 500 ओमप्रकाश पाटीदार प्र आर 220 तरुण राठौड़ प्र आर 200 मुकेश यादव प्र आर 703 गजेन्द्र यादव आर 637 समरथ राठौड़ आर 576 कुलदीप भट्ट आर 231 राकेश सिलोजे का सराहनीय योगदान रहा हैं।