विविध

अलु के होम का इंदौर में एक्सपीरियंस सेंटर

इंदौर । एल्युमीनियम खिड़कियों, दरवाजों और फसाड के डिजाइन, इंजीनियरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के ग्लोबल लीडर अलु के इंडिया द्वारा मध्य भारत के अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर – अलु के होम का उद्घाटन आज इंदौर में हुआ। अलु के होम के कनाडिया रोड स्थित इस एक्सपीरियंस सेंटर पर मध्य भारत के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए प्रीमियम एल्युमीनियम खिड़कियों और दरवाजों के क्यूरेटेड कलेक्शन को फ़ील किया जा सकेगा। फोल्डिंग से लेकर स्लाइडिंग सिस्टम तक, अलु के होम के अभिनव डिज़ाइन एक्सपीरियंस सेंटर पर सहजता से देखने को मिल सकते हैं। जल्द ही घर बनाने वालों, आर्कीटेक्टस, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, बिल्डर्स और कंसल्टंटस के लिए अलुक होम का एक्सपीरियंस सेंटर एक पहचान बनाने जा रहा है।

अलु के इंडिया के मैनिजिंग डायरेक्टर सुभेन्दु गांगुली ने शुभारंभ के इस मौके पर कहा –“अलु के होम एक्सपीरियंस सेंटर सिर्फ़ एक शोरूम से कहीं ज़्यादा है; यह इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और घर के मालिकों के लिए अपने प्रोजेक्ट्स को एक्सप्लोर करने, अनुभव करने और उन्हें आगे बढ़ाने का सेंटर है। यहाँ आने वाले लोग आकर्षक और समकालीन से लेकर कालातीत और क्लासिक तक, यहाँ आने वाले कई तरह की डिजाइन देख और महसूस कर सकेंगे।“

गांगुली ने आगे कहा – “आज हम शानदार जीवन और वास्तुशिल्प उत्कृष्टता में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं। अलु के होम एक्सपीरियंस सेंटर अपने दरवाज़े से आने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा, नवाचार और कल्पना का स्रोत बनने का वादा करता है।“

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!