मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; स्नेह सदन होम के बच्चों को न्यायाधीशों ने दुलारा

सेंधवा। विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत बुधवार को संत आगस्टिन सोसाइटी द्वारा संचालित मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की स्कूल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ताओं ने पहुंचकर बच्चों की स्थिति को जाना, स्कूल प्रबंधन को समझा और उन्हें विधि की बारीकियों से अवगत कराया।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में संत आगस्टिन सोसाइटी द्वारा संचालित स्नेह सदन होम में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के स्कूल पहुंचकर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश न्यायाधीश श्री आदेश कुमार मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शुभम मोदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नगीना मरावी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरि बालीचा, सचिव अश्विन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजीत खनूजा, विमला शर्मा, ओमप्रकाश जोशी, अंतिम कुशवाह ने स्नेह सदन होम पहुंचकर बच्चों फल एवं नाश्ता वितरित किया। उनकी स्थिति को जाना उन्हें तथा टीचिंग स्टाफ को विधि की बारीकियों से परिचित कराया। स्नेह सदन होम में बच्चों की शिक्षा और व्यवस्था को जानने के प्रयास किये। इस दौरान बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर उपस्थित जज एवं अभिभाषक भावविभोर हो गये। न्यायधीश गणों ने संस्था की परेशानियों को जानकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button