मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; सेवानिवृत्ती पर नपा सहायक यंत्री श्री मिश्रा का सम्मान

सेंधवा। नगर विकास में नपा की अहम भूमिका रहती है। जिम्मेदार अधिकारी अपनी सेवा से नगर विकास को मूलरूप देकर नगर को सुभाषित करते है। ऐसे ही नपा के पूर्व सहायक यंत्री राजेश मिश्रा को सेवा निवृत होने पर समाजसेवी बीएल जैन ने अपने निवास पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नगर पालिका के सेवानिवृत सहायक यंत्री राजेश मिश्रा को नगर के समाजसेवी बीएल जैन ने अपने निवास पर उनका व्यक्तिगत सम्मान करते हुआ कहा कि श्री मिश्रा ने शासकीय सेवा में सफलता पूर्वक 42 साल अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान इन्होंनेे जीवन का महत्वपूर्ण समय सेंधवा शहर के विकास में लगा दिया। अपने विन्रम और सरल स्वभाव से नगर में अपनी पहचान बनाई व नगर के सौंदर्य करण में आपने अपना स्मरणीय योगदान दिया। इस दौरान समाजसेवी बीएल जैन सहित उनके पुत्र भूषण जैन, डॉ. अश्विन जैन के साथ सम्मान पत्र प्रदान किया।

d8684524 c7ce 4155 b8fa a77da40fbec0a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!