सेंधवा; सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी सामग्री वितरण से लेकर सामग्री जमा होने तक करेंगे अपने कर्तव्य का निर्वहन – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग

सेंधवा। सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी का दायित्व मतदान दिवस के दिन महत्वपूर्ण होगा। दोनों अधिकारियों की ड्यूटी 12 मई की सुबह से प्रारंभ होकर 13 मई को मतदान पश्चात् ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में जमा करने के पश्चात् ही समाप्त होगी। इस बीच सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों के साथ हर समय रहेंगे। उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसका निराकरण वे ही करेंगे। सामग्री वितरण के साथ ही सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों के साथ रहेंगे तथा ईवीएम जमा होने के पश्चात् निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर निर्वाचन कार्यालय को देने के पश्चात् ही वे अपने दायित्व से मुक्त होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने मंगलवार को नगर पालिका सेंधवा के सभागृह में आयोजित बैठक के दौरान विधानसभा सेंधवा के सेक्टर अधिकारियो की बैठक के दौरान कही । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग ने कहा कि निर्वाचन को बेहतर ढंग से समझने के लिए सेक्टर अधिकारी एक बार पीठासीन अधिकारी की पुस्तक को पढ़ ले, उस पुस्तक में मतदान दिवस के दिन क्या करना है, क्या नही करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निम्न निर्देश दिये
- एक सेक्टर अधिकारी के सेक्टर में 10 से अधिक मतदान केन्द्र हो सकते है, अतः सेक्टर अधिकारी तब तक अपना सेक्टर नही छोडेंगे जब तक सभी मतदान पार्टी मतदान समाप्ति के पश्चात जिला मुख्यालय के लिए रवाना न हो गई हो।
- सेक्टर अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर यह अनिवार्य रूप से देखेंगे कि गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा मतदान केन्द्रों पर छाया हेतु टेंट भी परिसर में लगा हुआ हो।
- सेक्टर अधिकारी निर्धारित रूट पर ही निरंतर भ्रमण करते रहे। 12 मई को सामग्री वितरण के पश्चात् मतदान दिवस एवं स्ट्रांग रूम तक आने के लिए निर्धारित रूट पर ही भ्रमण करे।
- पुलिस सेक्टर अधिकारी भी अपने भ्रमण के दौरान यह देखेंगे कि मतदान दलों के साथ सुरक्षा बल है या नही। साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल पहुंचा है या नही।
- मतदान समाप्ति के पश्चात् पुलिस बल की ड्यूटी बढ़ जाती है, क्योकि उनके पास मत डली हुई ईवीएम मशीन होती है, अतः उन मशीनों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः पुलिस बल अपने ईवीएम जमा होने तक अपने मतदान दल के साथ ही रहे।
- होटल, लाज, धर्मशाला में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर के व्यक्तियो को न रहने दे।
- मतदाता पर्ची के साथ मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजो में से कोई भी एक दस्तावेज होने पर प्रवेश दिया जाये ।
- क्षेत्र के गुण्डो, बदमाशो व अनैतिक गतिविधियो में संलग्न व्यक्तियो पर विशेष नजर रखी जाये । साथ ही क्षेत्र में प्रचार हेतु लाउड स्पीकर का प्रयोग न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये । बैठक में एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल एवं विधानसभा सेंधवा के सेक्टर एव पुलिस सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे ।