.
मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा सहित ग्रामीण क्षेत्र में खाद बीज दुकानों का निरीक्षण, अनियमितता मिलने वाले दुकानदारों को जारी होगा नोटिस

.

सेंधवा। रमन बोरखडे।
जिला निरीक्षण टीम द्वारा विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम चाचरियापाटी, धनोरा व सेंधवा में निजी खाद, बीज एवं दवाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठाानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को दिये गये खाद, बीज व दवाई के बिल एवं स्टाक पंजी से मिलान किया गया । जिन विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में आदान विक्रय संबंधी अभिलेख आंशिक रूप से कमी/अनियमितता पाई गई, उन विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाएगा । अधिक कीमत पर विक्रय संबंधी कोई दस्तावेज नही पाये गये और न ही किसान द्वारा इस संबंध कोई शिकायत नही की गई । जिला स्तरीय टीम सतत जिले में भ्रमण कर निगरानी रखी जा रही है ।

IMG 20240622 WA0001

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!