सेंधवा; श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप द्वारा शराब नशा मुक्ति का द्वितीय शिविर दिनांक 24 नवंबर को जैन आयोजित किया जाएगा

सेंधवा। वर्तमान में बड़ी उम्र के व्यक्तियों के साथ ही युवा पीढ़ी भी विभिन्न नशे की वस्तुओं के दलदल में फंसते जा रहे है। जिससे नशा करने वाले व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है उसके साथ ही नशे की वस्तुओं के सेवन के कारण विभिन्न दुर्घटनाएं होती है एवं नशा करने वाला व्यक्ति विभिन्न कानूनों के विरुद्ध कार्य कर बैठता है। इसी सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा शराब नशा मुक्ति का द्वितीय शिविर दिनांक 24 नवंबर 2024 को जैन स्थानक भवन महाराज गली में आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एमके जैन ने बताया कि इस नशा मुक्ति के द्वितीय शिविर में जो नशे से युक्त व्यक्ति पहले शिविर में आए थे, उन्हें आगामी 15 दिनों की शराब मुक्ति की दवाइयां पुनः निशुल्क दी जावेगी। निर्धारित 50 व्यक्तियों को जो दवाई देना है, उन व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की निर्धारित दिनांक 24 नवंबर है। जो व्यक्ति शराब मुक्ति हेतु निशुल्क दवाई लेना चाहते हैं, वह अपने आधार कार्ड सहित रजिस्ट्रेशन निर्धारित दिनांक तक करवा सकते है। शिविर दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को रहेगा । बता दे कि ग्रुप द्वारा नशा मुक्ति हेतु विभिन्न गतिविधियां पिछले कई महीनो से चलाई जा रही है। 10 नवंबर को शराब मुक्ति हेतु निशुल्क दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें शराब मुक्ति की निशुल्क दवाई वितरित की गई थी। जो कि नशा मुक्ति का प्रथम शिविर था। अब ग्रुप द्वारा 24 नवंबर को दूसरे शिविर का आयोजन किया जाएगा।



