बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; शिविर में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जन संवाद में लोगों ने अवैध शराब बिक्री की समस्या बताई

सेंधवा थाने में पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप, एसपी बोले ड्यूटी के चलते समय नहीं मिलता, इसलिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जरूरी।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। शहर पुलिस थाने पर बुधवार को रोटरी क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। षिविर के बाद पुलिस ने लोगों से जन संवाद भी किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी जगदीश डावर, एसडीएम आशीष, एसडीओपी कमल सिंह चौहान, तहसीलदार मनीष पांडे और नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी मौजूद रहे। शिविर में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी। आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर, आंखों और दांतों की जांच समेत अन्य जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट बाद में आएगी।

52b2b611 aba3 41a8 ae07 8f79ac9ae279

शिविर के दौरान शुगर, बीपी व अन्य जांच के लिए ब्लड सैंपल भी लिए गए। एसपी जगदीश डावर ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए कम समय मिलता है। ऐसे में स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी है।

क्लब ने डॉक्टरों किया सम्मानित –
एसपी ने कहा कि जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों की जांच करवाकर स्वास्थ्य कार्ड बनवाया जा सके। जिससे आगे भी वह इलाज करवा सके। शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को रोटरी क्लब को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, रोटरी क्लब ने एसपी जगदीश डावर, एसडीओपी कमलसिंह चौहान टीआई को भी सम्मानित किया।

76ca49c9 5b15 45a3 b3c3 6e854b1d2cce

बच्चियों को साइकिल वितरित
शिविर के दौरान क्लब ने रोटरी ज्ञान मंदिर में 9वीं और 10वीं में पढ़ाई करने वाली दो बालिकाओं को एसपी के हाथों साइकिल भी वितरित करवाई। क्लब के अध्यक्ष पवन ठक्कर ने बताया कि दोनों बालिकाएं दूर दराज के गांव से पैदल स्कूल आती हैं। उन्हें आने-जाने में समस्या होती है।

b235ed92 3c72 44d4 bbb0 d868ee120a0a

इन डॉक्टरों ने दी सेवाएं- शिविर में सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ. ओएस कनेल समेत डॉ. मयूर शर्मा, डॉ. मनाली चावला,डॉ. रोहित भूरिया, डॉ. राजेश चौहान, डॉ. विजेंद्र कालेन, डॉ.अश्विन जैन, डॉ. सलोनी तायल ने सेवाएं दीं।

लोगों ने अवैध शराब बिक्री की समस्या बताई-
शिविर के बाद थाना परिसर में ही जन संवाद का कार्यक्रम भी किया गया। इसमें लोगों ने ट्रैफिक, अव्यवस्थित पार्किंग, स्पीड में वाहन चलाने, अवैध शराब बिक्री समेत अन्य समस्याएं बताईं। कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए। मौजूद अफसरों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

74ced2ad acbc 4641 be53 a17f98772759
d1c7f38b 2595 4063 93c6 fabc66719bb7
e866474c 9d2c 4a79 a964 cab7130f838d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button