उज्जैन । बुलेट पर ड्रग्स की डिलीवरी! उज्जैन में 6 लाख की एमडीएमए के साथ एक गिरफ्तार

उज्जैन । नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में उज्जैन पुलिस ने गुरुवार रात को ड्रग्स तस्करी कर रहे एक युवक को धर दबोचा। आरोपी नावेद उद्दीन शेख बुलेट बाइक पर सवार होकर रतलाम से एमडीएमए ड्रग्स उज्जैन में सप्लाई करने आया था। पुलिस ने उसके पास से करीब 5.80 लाख रुपए की 58 ग्राम मैडाफिन (एमडी) बरामद की है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने रची रणनीति
एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर रूनीजा क्षेत्र की ओर जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी की टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की। बुलेट पर आते समय आरोपी नावेद को धर दबोचा गया।
पूछताछ में किया खुलासा
तलाशी के दौरान नावेद के पास से एमडीएमए (मैडाफिन) बरामद हुई। पूछताछ में नावेद ने स्वीकार किया कि यह ड्रग्स उसने जावरा (रतलाम) निवासी शादाब उर्फ सद्दा खान से खरीदी थी और उज्जैन में बेचने लाया था।
गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने नावेद को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उसके पास से बरामद बुलेट बाइक बिना नंबर प्लेट की थी, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। भाटपचलाना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
2 साल से कर रहा था नशे का कारोबार
पुलिस जांच में सामने आया है कि नावेद पिछले दो वर्षों से ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त है। उसके खिलाफ पहले से भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले शादाब की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।