मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री का स्वागत, परिचय सम्मेलन का दिया निमंत्रण

सेंधवा। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री श्री श्याम बंसल के सेंधवा प्रवास पर उनके साथ वैश्य समाज के संभाग अध्यक्ष ओम खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल इंग्ले, महामंत्री जितेंद्र यादव का वैश्य महासम्मेलन तहसील सेंधवा के द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश गर्ग ने सेंधवा में 21 व 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन के संबंध में उनको जानकारी देते हुए उनको आमंत्रित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वैश्य समाज की आवश्यकता एवं परिचय सम्मेलन की महत्ता को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चाहे कोई भी क्षेत्र हो वैश्य समाज के सहयोग के बगैर कोई भी कार्य नहीं होता है। फिर भी राजनीतिक क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो हमारी उपेक्षा होती है।

12898cc6 a0c5 4c97 b641 c49b5f56b19c


वर्तमान समय में अविवाहित बच्चे बच्चियों के लिए रिश्ता देखना मुश्किल भरा कार्य होता है। सेंधवा वैश्य समाज के द्वारा परिचय सम्मेलन करवाना बहुत बढ़िया और साहसिक कार्य है।
कार्यक्रम का संचालन नीलेश अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के निलेश जैन, मनोज कानूनगो, भूषण जैन, दिलीप झवर, कैलाश एरन, राधेश्याम तायल, राहुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अशोक जैन आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button