
सेंधवा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा क्षेत्र से लगे मप्र के आदिवासी क्षेत्रों की सीटों के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सेंधवा से कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी को महाराष्ट्र की शाहदा विधानसभा सीट के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। विधायक सोलंकी ने इस जिम्मेदारी पर कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए यह कार्यभार सौंपा है। वह विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर काम करेंगे और पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे। शाहदा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है और मध्य प्रदेश सीमा से सटे इस क्षेत्र में आदिवासी समाज के मतदाताओं की बड़ी संख्या है।


