मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; विद्यार्थियों ने श्रमदान कर रोड समतलीकरण किया, स्वच्छता अभियान के तहत मार्गों से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को इकट्ठा कर नष्ट किया

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की रासेयो इकाई द्वारा सोलवन में आयोजित शिविर के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम हुएं। श्रमदान के अन्तर्गत पाड़ा फलियां का रोड समतलीकरण कार्य किया । स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न मार्गों से प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को इकट्ठा कर नष्ट किया गया । रविवार को शिविर में रासेयो के जिला संगठक डॉ आरएस मुजाल्दे पहुंचे। उन्होंने शिविरार्थियों से कहा सात दिवसीय इस शिविर के लिए जारी दिनचर्या का पालन करना होगा। यह दिनचर्या आपको समय प्रबंधन के महत्व को सिखाती है। इसके साथ उन्होंने समझाया कि कैसे यह शिविर विभिन्न समितियों के माध्यम से आपको अनुशासन का पाठ सिखाता है । शिविर के बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मिलने वाला मंच आपको व्यक्तित्व विकास करवाता है । कुल मिलाकर कहें तो शिविर के माध्यम से आप कुछ न कुछ सिखकर ही जाओगे ।

de0f3f05 42be 4cf9 aa92 1a0b618d0aa7

वरला थाने के सहायक उपनिरीक्षक विकास बेनल ने सायबर अपराध व डिजिटल साक्षरता विषय पर स्वयं सेवकों को जागरुक किया। साथ ही इस बौद्धिक कार्यक्रम में सेंधवा महाविद्यालय से डाँ. महेश बाविस्कर और डाँ विकास पंडित भी मौजूद रहे। आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी तथा प्रो. राजेश नावडे ने माना।

81fd5947 92e5 49e8 865e 94197108417e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!