
दूल्हे शालिग्राम की धूमधाम से निकली बरात,
मार्ग में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत,
इंदौर। देवउठनी ग्यारस पर भगवान शालिग्राम जी ओर तुलसी का विवाह सम्पन्न हुआ था। देवउठनी ग्यारस से विवाह समारोह शुरू हो जाते है। इसी परम्परा का निरवाह करते हुए अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र एवं वरुण विक्ट्री रहवासी संघ द्वारा तुलसी विवाहव सम्पन्न हुआ। आज दोपहर में भव्य शाम बाना निकली। बारात का आठ से दस ड्राय फ्रूट, आइसक्रीम एवं कोल्ड ड्रिंक से स्वागत हुआ।
संगठन के संस्थापक अरविन्द बागड़ी ,सतीश गोयल, मुकेश मंगल ने बताया कि वरुण विक्ट्री परिसर में बैंड बाजों पर मनोहारी भजनों की गूंज के बीच बारातियों ने नाचते-गाते हुए अपनी खुशियाँ भी व्यक्त की। दूल्हे शालिग्राम की बारात पूजा-पीयूष सिंघल के निवास से प्रारंभ हुई। बारात विवाह स्थल पर पहुँचा। जहा पर वधु पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया। दुल्हा शालीग्राम एवं दुल्हन तुलसी को स्टेज पर बैठा कर विद्धवान ब्राहमणो द्वारा वैदिक रीति रिवाज से वर माला सम्पन्न करवाई।
गोधूलि वेला में तुलसी एवं शालीग्राम जी विवाह सम्पन्न हुआ। आयोजन में निकिता-अंकुर अग्रवाल , सविता शिव जिंदल, सुरभी जिंदल, सुनील गोयल, विकास मित्तल, नारायण एरन, मनीष अग्रवाल ताप्ति, राजा पुरोहित, राजेंद्र गुप्ता रेलवे, निखार बंसल, अशोक राय, पद्मा राजेंद्र गुप्ता, मोहन गर्ग, विनोद गोयल सहित महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में वैश्य समाज बंधु शामिल हुए।



