मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; लायंस क्लब द्वारा दिव्यांगो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

सेंधवा। जीवन का सच्चा सुख किसी मायूस चेहरे पर मुस्कान लाना है। जरूरतमंद की मदद करने से जो सुख और संतोष मिलता है, वह अकल्पनीय है। लायंस क्लब की विचारधारा और कार्य निःस्वार्थ भाव से मानवता के कल्याण और सेवा के लिए है। लायंस क्लब सदस्यों में चिकित्सा सेवा से जुड़े सदस्य भी है। इन सदस्यों के द्वारा निवाली के निकट आदिवासी अंचल में बसे ग्राम झाकर में स्थित श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट में जाकर वहां अध्यनरत करीब 70 दिव्यांग छात्र- छात्राओं के ब्लड ग्रुप, सीकल सेल और एनिमिया जैसी गंभीर बीमारियों की निःशुल्क जाँच की गई। इनमें कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं मिला। कुछ बच्चे सामान्य मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम और खुजली के मिले। जिनको आवश्यक परामर्श के साथ उपचार कर निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गई। साथ बच्चों को मिठाई, बिस्किट पैकेट्स तथा स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। उपहारों से छात्रों में खुशी का माहौल बन गया और उनके चेहरे खिल उठे। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष तथा क्लब की चिकित्सा समिति प्रमुख डॉ. अतुल पटेल, डॉ. अतुल शाह, डॉ. अनूप सक्सेना, डॉ. प्रतिक चोपड़ा, डॉ. अर्चना पटेल का सहयोग सराहनीय रहा। इस दौरान लायंस क्लब के सचिव निलेश मंगल एवं सदस्य प्रेमचंद सुराणा, गिरवरदयाल शर्मा, दीपक राजपाल, पीयूष दुबे और श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल, सचिव विष्णुप्रसाद सिंव्हल, ट्रस्टी कु.अंतिमबाला शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री कांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर की ओर से उपस्थित चिकित्सकों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया और लायंस क्लब तथा चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button