मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; लायंस कॉन्वेंट में जन्माष्टमी पर्व हर्षाेल्लाह से मनाया

सेंधवा। गोबिंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल ब्रज बाला… जैसे जोश पूर्ण नृत्य गीतों और ढोल बाजों की धूम के साथ लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही भक्ति भाव एवं उल्लासमय से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भगवान श्री कृष्ण का सुंदर पालना सजाया गया। कार्यक्रम में बाल कृष्ण और राधा के परिधान पहने छोटे-छोटे बच्चों को बैठाया गया। इसके पश्चात नर्सरी, प्रायमरी और माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने आकर्षक रास नृत्यों से ऐसा समा बांधा की सारा हाल तालियों से गूंज उठा। इस दौरान श्रीकृष्ण के भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी गई। इसके पश्चात विद्यालय में अंतर हाउस दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। सीनियर ग्रुप कक्षा 9वीं से 12वीं में नोबल हाउस ने सबसे कम समय में 20 फीट ऊंची मटकी को फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर कक्षा 6 ठी से 8वी वर्ग में ऑप्टिमल हाउस के विद्यार्थियों ने मटकी फोड़ी और विजेता बने। इस अवसर पर शिक्षक दीपक चतुर्वेदी ने श्री कृष्ण के अवतार और श्री कृष्ण के भागवत गीता के संदेश की वर्तमान में प्रासंगिकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, क्लब के अनेक पदाधिकारी, स्कूल के प्राचार्य प्रशांथ नायर ने विद्यार्थियों अभिभावकों को जन्मदिवस जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Image 2024 08 24 at 17.02.16 5bec3512

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!