धर्म-ज्योतिषधार

नगर से पाकीजा सफर हज यात्रा पर जा रहे यात्रियों के स्वागत के लिए केजीएन निवास नर्सरी कॉलोनी पर रविवार को बिदाई व स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

रिपोर्टर शाहीद पठान

जिसमें हज पर जा रहे यात्रियों को माला पहनाकर एवं मुंहमीठा कराकर उनका स्वागत, सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी ने हज यात्रियों से देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए दुआ करने की बात कही। इस अवसर पर मो. सरफराज खान की ओर से स्नेह भोज का आयोजन किया गया। हज यात्रियों में मोहम्मद सरफराज खान केजीएन एवं उनकी धर्म पत्नि साइना खान एवं नगर से ही डॉ. जकिया सुल्ताना असलम जमीदार का स्वागत किया गया। स्वागत के समय यात्रियों में जहां मुकद्दस सफर की खुशी तो वही परिजनों की आंखे नम थी।समारोह में क्षेत्रीय विधायक पांची लाल मेड़ा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक, प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश दवाने, मीडियाकर्मी संजय सोनी, सैय्यद जफर अली, शाहिद पठान, शांतु राठौर, अनवर बारिया, बाबू खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष , मुस्तकिम मामू, साकिर शेख, साबिर शेख, दीदार खान एडवोकेट,मुफ़ीक़ शेख, असलम सर, असलम जमीदार, मुस्ताक खत्री, इस्माईल खत्री, मुजीब शेख ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार,अजय पाटीदार,जावेद खान, सुदामा सेन, नौशाद खान आदि सहित समाज के सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।

IMG 20230611 140401 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button