मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; मोदी सरकार व डॉ. मोहन यादव की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गंभीर

कार्यशाला में नपा उपाध्यक्ष ने कहा

सेंधवा। मोदी सरकार व डॉ. मोहन यादव की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गंभीर होकर महिलाओं को हर दिशा में आगे लाने का प्रयास कर रही है । यही वजह है की शासन स्तर पर महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु रोजगार गारंटी के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार देकर सशक्त बनाया जा रहा है । वही दूसरी ओर लाडली बहिनों को 1250 रूपये मासिक सहयोग देकर भी महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त बात नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने नपा सभागार में स्व सहायता समूह की महिलाओं की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नपा सभागार में स्व सहायता समूह के सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे नगर की स्व सहायता समूह की महिलाए एकत्रित हुई। उक्त कार्यशाला में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान सीएमओ मधु चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की सरकार की मंशा है की महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण हो। इस हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है । नगरपालिका हर तरह से महिलाओं को सशक्तिकरण हेतु योजनाओं का लाभ देने के लिए कटिबद्ध हैं। सीएमओ ने महिला सदस्यों से कहा कि आपको किसी योजना या परेशानी आती है तो आप नपा कर्मचारियों से सीधा संपर्क करें । इस दौरान सीएमओ चौधरी ने प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना में भोपाल में मिले पुरस्कार को लेकर सहयोगी कर्मचारियों को बधाई देते हुए पुरस्कार के साथ फोटो भी खिंचाई । उक्त कार्यक्रम में पार्षद ललिता शर्मा, सिटी मिशन मैनेजर श्री अनसिंह बिलवाल, स्वाति झाडेकर, सामुदायिक संगठक उषा डावर, आकाश चौधरी आदि उपस्थित थे l

ऑनलाइन प्रशिक्षण-
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन कार्यक्रम भी दिखाया गया। जिसमे महिलाओं को किस तरह अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहिए, किस तरह का आपका व्यवहार होना चाहिए आदि जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से दिखाई गई।

IMG 20240920 WA0103

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button