मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हुई प्लाग रन

सेंधवा। प्लाॅग रन जीरो वेस्ट कार्यक्रम जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सेंधवा द्वारा प्लाॅग रन का आयोजन किया गया रन की शुरुआत पुरानी नगर पालिका से सदर बाजार होते हुए मंडी शेड में समापन की गई । सीएमओ मधु चौधरी ने बताया रैली का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति के जागरूकता फैलाना और हर एक व्यक्ति की भूमिका को सुनिश्चित करना था.. क्योंकि शहर की स्वच्छता और सुंदरता प्रशासन और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से ही बनाई जा सकती है इसलिए इस रैली के दौरान उपस्थित समाज जनों और नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वयं सड़कों से कचरा बीन कर लोगों को सफाई का संदेश दिया।

IMG 20240709 WA0085

इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किले अंदर पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत भी की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष बसंत की बाई यादव ने की इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन ठक्कर साइकिल ग्रुप के पिंटू जैन पिंटू जैन मानव सेवा समिति के निलेश जैन डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ मयंक शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर से झेलम अहीर मॉर्निंग वॉक ग्रुप से कमलेश पालीवाल मंच पर मौजूद रहे.. इस दौरान शहर के रोटरी क्लब सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर से छात्र-मानव सेवा समिति सदस्य हम साइकिल वाले ग्रुप के सभी सदस्य और नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभारी ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर अश्विन जैन ने व्यक्त किया।

IMG 20240709 WA0088
IMG 20240709 WA0087

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!