
सेंधवा।
अच्छी शिक्षा पाकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, वैज्ञानिक बने बहुत अच्छी बात है, लेकिन इससे पहले एक अच्छे इंसान बने। अपने माता-पिता गुरुजनों का सम्मान करें, उनकी आज्ञा माने। यदि यह सब करने में सफल हो गए तो यह संपूर्ण शिक्षा होगी अन्यथा शिक्षा अधूरी मानी जाएगी। ये बातें बड़वानी जिला शिक्षा अधिकारी महेश निहाले ने लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा की वर्ष 2023-24 हेतु गठित विद्यार्थी परिषद के शपथ विधि समारोह के दौरान कही। विद्यार्थी परिषद का गठन लोकतांत्रिक परंपरा के अनुसार प्रत्यक्ष मतदान के द्वारा हुआ। विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया एवं लोकतंत्र व्यवस्था को समझने एवं जानकारी देने के उद्देश्य से इस प्रकार का अभिनव प्रयोग किया गया था।
नवीन कार्यकारिणी में छात्र ’वैदिक श्रीवास्तव हेड बॉय , आस्था शर्मा हेड गर्ल,’ हिमेश जाधव डिप्टी हेड बॉय, यशस्वी राठौर डिप्टी हेड गर्ल, समुद्दीन शेख स्पोर्ट्स हेड, तथा दृष्टि पटेल गर्ल्स स्पोर्ट्स हेड इसी प्रकार मुस्तफा रिजवी, अनन्या सोनी अनुशासन सचिव, खुशी पवार एवं माही शर्मा इंग्लिश लैंग्वेज क्लब सचिव,परिधि शर्मा, साक्षी नरगावे संस्कृतिक सचिव,प्रणव सोनी पर्यावरण सचिव, खुशी श्रीवास्तव रीडर्स क्लब एवं दर्शना जोश ने साइंस एंड रोबोटिक्स सचिव के रूप में तथा सभी हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन ने पद एवं कर्तव्यों की शपथ ली। स्कूल के प्राचार्य प्रशांथ नायर ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें और विद्यालय की प्रगति में भागीदार बने। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष श्याम तायल, सचिव श्यामसुंदर तायल, निलेश मंगल ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षरा मालवीय और पलक पवार ने किया।



