मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में लायंस क्लब ने शुरू किया सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा महिला दिवस के अवसर सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें आज 10 महीलाओं का टीकाकरण किया गया शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए लायंस क्लब सेंधवा के अध्यक्ष लायन डॉ. अतुल पटेल द्वारा बताया गया की शिविर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीव्ही वेक्सीन का टीका क्लब द्वारा घटे मुल्य पर 1350 रुपए में लगाया जा रहा हैं। एचपीव्ही वेक्सीन 9 वर्ष से उपर की बच्चियों को लगाने से सर्विकल कैंसर, वेजाईनल कैंसर, वलवर कैंसर, एनल एवं ओरों फेरेजियल कैंसर से 90ः तक बचाव होता है. डॉ. पटेल ने जानकारी देते हुऐं बताया की यह टीका 9 से 14 वर्ष आयु समुह की बच्चियों को 6 माह के अंतराल 2 डोज लेना चाहिये और 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिलाओं को 6 माह के अंतराल में 3 डोज लेना चाहियें। यह टीका लायंस कम्युनिटी हाल किला परिसर पर प्रत्येक माह की 17 तारीख को लगाया जायेंगा। क्लब सदस्य लायन अजय मित्तल,लायन गोपाल तायल, लायन अजय झंवर ने जनता से अपील की हैं की इसका अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें। इस अवसर पर क्लब सचिव लायन निलेश मंगल,डॉ. गिरीश कानुनगो,श्याम तायल,डॉ. अर्चना पटेल उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button