सेंधवा में मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

सेंधवा।
जिले के सेंधवा में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नपा कार्यालय में अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सीएमओ मधु चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को लेकर परिषद में प्रस्ताव पास हो चुका है। पुराना बस स्टैंड के पास अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की जाएगी। बाबा साहब अंबेडकर ने देश का संविधान बनाकर देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। मध्य प्रदेश बाबा साहब की जन्म भूमि है। इसके पूर्व राजेश दिंगे ने उपस्थित सभी कर्मचारी, अधिकारी और समाजसेवियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई। वहीं समाज सेवी डॉ बालकृष्ण बाविस्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपने जीवन में कठिन परिश्रम कर सर्वाेच्च अध्ययन किया है। बाबा साहब से जुडे साहित्यों का अध्ययन करने की आवश्यकता है। उनको आत्मसात करने की आवश्यकता है। उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। सेंधवा में अंबेडकर चौराहे पर लगे चित्र पर विजय चितावले और बालकृष्ण बाविस्कर ने माल्यार्पण किया। इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दिंगे, जितेन्द्र आमकरे, बलम बामूकल और वरिष्ठ समाजसेवी कालूराम निरगुडे, विजय चितावले, कुंदन सोलंकी, राजाराम रामिस, राजू सावले, शंकर शिंदे उपस्थित थे।



