सेंधवा में भगवान श्री राजराजेश्वर निकले नगर भ्रमण पर, किला गेट पर पुष्पवर्षा से स्वागत

सेंधवा। श्रावण माह के समापन पर शहर के किला परिसर स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर से शनिवार शाम को बोल बम के जयघोष के साथ शिव डोला निकला। श्रीराजराजेश्वर महादेव को शाही ठाठ से पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण कराया जा रहा है। शिव डोले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बोल बम के जयघोष लगाते हुए शामिल हुए। वहीं भूत प्रेत बने युवक भी शिव डोले में नाचते और झूमते शामिल हुए। शिव डोले के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। शिवडोला किला परिसर स्थित राजराजेश्वर मंदिर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड से पुराना एबी रोड, गुरुद्वारा रोड, संत विनोबा मार्ग, मोतीबाग चौक, श्याम बाजार होकर किले गेट से वापस राज राजेश्वर मंदिर पहुंचेगा। यहां महाआरती के बाद समापन होगा।

युवा हिंदू एकता समिति ने शाम चार बजे शहर के किला परिसर स्थित श्रीराजराजेश्वर मंदिर से ढोल-ताशे के साथ शिव डोला निकाला। इसमें श्री राजराजेश्वर महाराज पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। मुख्य मार्गों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर डोले का स्वागत किया जा रहा है। जगह-जगह सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने शिवडोले में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार और शीतल पेय की व्यवस्था की गई है। शिवडोले में ढोल ताशों और बज रहे शिव भक्ति के गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूम रहे है। डोले में भूत-प्रेत बने युवा भी नृत्य कर लोगों को लुभा रहे है।
ड्रोन और ऊंची इमारतों से होगी निगरानी
शिवडोले को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट रहा। प्रशासन ने ड्रोन और ऊंची इमारतों से शिवडोले की निगरानी की जा रही है। एसपी के निर्देशन मेंएसडीओपी कमल सिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, तहसीलदार मनीष पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मियों ने डोले के साथ व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है।
