सेंधवा में बीपीसीएल के अवैध 67 रसोई गैस सिलेंडर जब्त, शहर में नहीं है कंपनी की एजेंसी

सेंधवा। शहर में मंगलवार को खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध गैस सिलेंडरों की खेप पकड़ी है। वरला रोड स्थित जिनिंग परिसर से बीपीसीएल कंपनी के 52 भरे हुए, 13 खाली और 2 कमर्शियल सिलेंडर जब्त किए गए हैं। बता दे शहर में उक्त कंपनी की कोई अधिकृत एजेंसी नहीं है। इस मामले में संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा। बता दे इससे पहले भी खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने शहर के तलावड़ी क्षेत्र में एक घर से छापेमारी कर बड़ी संख्या में सिलेंडर जब्त किए थे।
खाद्य अधिकारी लाली खराड़ी ने बताया कि सूचना पर टीम ने कार्रवाई की है। एक पिकअप वाहन से अवैध रूप से सिलेंडरों की सप्लाई की जा रही थी। मौके पर मौजूद दो लोगों से पूछताछ की गई और वाहन सहित सभी सिलेंडर जब्त किए गए। अधिकारियों के मुताबिक सेंधवा शहर में केवल एचपीसीएल की अधिकृत एजेंसी है, जबकि बीपीसीएल की कोई भी अधिकृत एजेंसी नहीं है। यह जांच का विषय है कि ये सिलेंडर किस शहर की अधिकृत एजेंसी से यहां पहुंचे और इनका उद्देश्य क्या था।