मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

सेंधवा। रमन बोरखड़े। देश के वीर सैनिकों के पराक्रम व शौर्य से आतंकवाद व आतंकवाद को पनाह देने वाले देश को सबक सिखा कर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने पर सैनिकों के सम्मान में सेंधवा नगर में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के आव्हान पर शनिवार शाम को तिरंगा यात्रा निकाली गई । जिसमें शहरवासी भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा आतंकवाद के खात्मे की लड़ाई में शौर्य दिखाते हुए आतंकवाद को अच्छा सबक सिखाने पर वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा शनिवार शाम को निकाली गई। भव्य तिरंगा यात्रा शाम 5 बजे नपा अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय से निकाली गई।

5bf66969 5551 4135 8bda 3d71b46f98ec

पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित –
तिरंगा यात्रा पुराने बस स्टैंड, पुराने एबी रोड, भवानी चौक से गुरुनानक चौक, गुरुद्वारा मार्ग, संत विनोबा मार्ग, मोतीबाग चौक, श्याम बाजार, राम बाजार होते हुए किले अंदर पहुंची । आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जीतने पर सैनिकों को सलामी देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया । तिरंगा यात्रा के दौरान नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व विकास आर्य ने कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित है। इसे में भारत के वीर सैनिकों ने अपनी परिक्रमा का शौर्य दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ जो जंग लड़ कर आतंकवादी व उनको पनाह देने वाले देश पनाह मांगने लगे है ।

3281d385 b18a 484e 9b09 300b114c33fa 1

तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत-
तिरंगा यात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत हुआ। तिरंगा यात्रा का अधिवक्ता संघ, भवानी चौक, जय हिंद चौक, रोटरी क्लब, आजाद नुक्कड़, अग्रवाल समाज ने स्वागत किया । तिरंगा यात्रा में नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, विकास आर्य, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, मोहन जोशी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, राहुल गर्ग, बद्रीप्रसाद शर्मा, भाजपा नेता संजय यादव, सुरेश गर्ग, लक्ष्मी शर्मा, ललिता शर्मा कांता देवी यादव, छोटू चौधरी, प्रखर शर्मा, मोतीलाल चौधरी, नरेंद्र तायल, किशोर सोनी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

66f0494b df64 4bd8 99ec 05f1cfc9f381

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!