मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में जियो और जीने दो के संदेश के साथ निकाली साइकिल यात्रा

सेंधवा। अहिंसा के अवतार जियो और जीने दो का संदेश देने वाले श्रमण भगवान महावीर स्वामी जयंती के अवसर पर आज रविवार को जियो और जीने दो का संदेश देते हुए हम साइकिल वाले ग्रुप सेंधवा द्वारा शहर में पक्षियों के लिए सकोरे वितरित किए । ग्रुप के सदस्यों द्वारा पुरानी सब्जी मंडी और किला गेट पर लोगों को निशुल्क सकोरे वितरित किए गए। ग्रुप के सतीश वघ द्वारा बताया गया की गर्मी के दिनों में प्राय यह देखने में आता है कि गर्मी और पानी की कमी के चलते कई पक्षी मूर्छित होकर या मरे हुए यहां वहां पड़े दिखाई देते हैं..बढ़ती हुई गर्मी और पानी की कमी को महसूस करते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के पात्र रखने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा शहर वासियों से अपील की जा रही है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पानी के लिए पत्र रखकर इन बेजुबान प्राणियों की रक्षा करें।

IMG 20240421 WA0043


रूप के सदस्यों द्वारा 100 से अधिक पानी के पात्र रखने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान ग्रुप के समीर दापोरकर, पंकज चौधरी, प्रखर मंडलोई, सोनू कानूनगो, पिंटू जैन ,अथर्व अग्रवाल, छोटू शर्मा,पंकज वाकडे ,कुलदीप मिश्र ,डॉ अश्विन जैन एवं अन्य मौजूद रहे।

IMG 20240421 WA0042

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!