मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में गूंजा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का घोष

सेंधवा। शहर में विगत पांच माह से सक्रिय हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा आगामी 13 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। साइकिल ग्रुप के सदस्य शहर के विभिन्न मार्गाें से होते हुए हाट बाजार पहुंचे। जहां पर बाजार में आए हुए जन सामान्य के साथ चर्चा करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी अपील की गई की राष्ट्रहित में अपना मतदान अवश्य करें। ग्रुप के सोनू कानूनगो द्वारा बताया गया की चुनाव के पिछले दो चरणों में यह देखने में आया है कि मतदान का प्रतिशत बहुत ही कम हो गया है, जिसके चलते यह अभियान 7 तारीख से 10 तारीख तक निरंतर चलाया जाएगा। अभियान के तहत पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान ग्रुप के सोनू कानूनगो, विष्णु पालीवाल, अमन अग्रवाल, सतीश वाघ, प्रतीक गर्ग, प्रमोद सिंव्हल, प्रखर मंडलोई, अमन गर्ग, डॉ सागर सराफ, कुलदीप मिश्रा, पं मुन्ना शास्त्री, पंकज वाकडे, अथर्व अग्रवाल, पंकज चौधरी, प्रतीक भावसार, डॉ अश्विन जैन मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 05 05 at 19.43.34 b37d44a4

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button