इंदौरविविध

एम.पी. ट्रांस्को इंदौर में आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस

इंदौर के लाइनमैन किए जाएंगे सम्मानित*

इंदौर। प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश की 41 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से मध्यप्रदेश में भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी)  इंदौर में 04 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया  जायेगा। इसके तहत इंदौर सहित एम.पी. ट्रांस्को  के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों   में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश भर में एम पी ट्रांसको के   असाधारण कार्य क्षमता दिखाने वाले लाइनमैनों  सहित अन्य को सम्मानित किया जायेगा । एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली जायेगी।
इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश वाचन भी किया  जायेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button