
-पड़वा नव वर्ष पर जैन समाज के लोगो ने मंदिर जाकर मंदिर के पट खोला, भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक बावनगजा में धूमधाम से मनाया गया।
बडवानी।
जिले के सेंधवा और बडवानी में पड़वा नव वर्ष पर जैन समाज के लोगो ने मंदिर जाकर मंदिर के पट खोले। सेंधवा मेें समाजजन सुबह 7 बजे कल्याणजी शामजी सेठिया परिवार के यहां श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ के सदस्य पहुंचे। वहां से समाजजन ढोल नगाड़ों के साथ जवाहर गंज से एबी रोड होते जैन मंदिर पहुंचे। जहां सेठिया परिवार के लोगों ने मंदिर जी के पट खोले। इसके पश्चात समाजजनों ने भगवान आदिनाथ, शांतिनाथ, सुमतिनाथ का दर्शन वंदन किया। उसके बाद सकल संघ द्वारा सामूहिक चेतय वंदन किया। नूतन वर्ष के उपलक्ष में मंगलवार को शांतिनाथ भगवान का सामूहिक स्नात्र महोत्सव का आयोजन जैन मंदिर में होगा। जिसके लाभार्थी कृतिका अंकुर लालका है। सोमवार को हुए आयोजनों में श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ सेंधवा के अध्यक्ष गिरीश लालका, सचिव लीना नागड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, संरक्षक लहरचंद मोमाया, गुलाब भाई खोना, परेश सेठिया, डॉ. किंशुक लालका, गिरीश नागड़ा, राजेंद्र मोमाया, जितेंद्र शाह निलेश जैन, पवन शाह, सुरेश बागरेचा, मनोज सेठिया, अभय जैन, रोहित मोमाया, प्रेम नागड़ा सहित आदिनाथ महिला मंडल प्रेरणा बहु मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
2550 वें मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर और वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज और दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र बावनगजा पर सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
बावनगजा सिद्ध क्षेत्र और बड़वानी दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर के अभिषेक शांतिधारा और नित्य नियम की पूजन के साथ ही निर्वाण कांड का वाचन कर भगवान महावीर के 2550 वें मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। बड़ी संख्या में समाज के युवा, महिला ,बच्चे उपस्थित थे। जैन मंदिर से हरसुख स्कूल, बावनगजा, पार्श्वगिरि पर भी निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर बावनगजा सिद्ध क्षेत्र पर बड़वानी, दाहोद, अहमदाबाद, ईडर, अमरावती, नागपुर, इंदौर, जयपुर, कोटा आदि से यात्री गण उपस्थित रहे। बावनगजा में तलहटी के मंदिर में लाडू चढ़ाकर, बड़े बाबा आदिनाथ के चरणों के अभिषेक शांतिधारा, के बाद 12 मंदिर स्थित महावीर जिनालय में निर्वाण कांड का वाचन कर लड्डू चढ़ाया गया और भगवान का पूजन अभिषेक के लिए भक्ति भाव से किया गया।
