मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में कुशवाह समाज की संस्कार गोष्टी संपन्न

सेंधवा। क्षत्रिय कुशवाह समाज जिला संगठन खरगोन बड़वानी एवं धार के द्वारा संचालित संस्कार सेवा समिति का गठन किया गया। जिसके द्वारा कुशवाहा समाज निवासरत हर नगर इकाई में जाकर एक कार्यशाला आयोजित की जाती है। जिसमें अध्यात्म, नारी शक्ति, बेटी बचाओ, नशा मुक्ति अभियान एवं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शित करने के लिए प्रमुख वक्ताओं के द्वारा अपने विचार रखे जाते हैं।
इस तारतम्य में 12 जनवरी को सेंधवा नगर इकाई में संस्कार सेवा समिति के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
d35214cb dda0 4155 848e 9acc3b1ad948
जिसमें मनावर से कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष एवं संस्कार समिति सदस्य रमेश कुशवाह के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत बताया गया कि नशा नर्क का द्वार है, नशे की लत से कई परिवार पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुके हैं नशे से दूर रहे।
धामनोद से पधारे डॉ राहुल कुशवाह ने कहा कि बेटा वंश है, लेकिन बेटियां अंश है और अंश के बिना किसी भी वंश को बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसलिए बेटा बेटी में भेद न करें और दोनों को बराबरी का दर्जा दे।
कार्यशाला में मनावर से आए डॉक्टर शुभम कुशवाहा के द्वारा भी युवा पीढ़ी को संबोधित किया गया। नगर इकाई के सुरेश कुशवाहा के द्वारा परिवार में एक जुट रहकर हर किसी समस्या का समाधान करने की अपील की गई, ताकि आपसी सामंजस्य बना रहे और समाज को हम उन्नति की ओर ले जा सके। कार्यशाला में नगर इकाई की सभी माताएं, बहने व बुजुर्ग एवं युवा पीढ़ी के साथ समाज के नागरिक उपस्थित रहे। संचालन सुरेश कुशवाहा के द्वारा किया गया। आभार नगर इकाई अध्यक्ष गिरधारी कुशवाहा के द्वारा माना गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!