
सेंधवा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सेंधवा दौरे के दौरान नगर पालिका सेंधवा के ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सीएमओ सेंधवा को निर्देशित किया कि वे कचरे से बनने वाले सामान की यूनिट स्थापित करे। इस पर सीएमओ ने कहा कि उनके यहां पर भोपाल स्तर से मशीनों की कार्यवाही प्रचलन में है। कार्यवाही पूर्ण होते ही जैसे ही मशीने आ जायेगी उनके यहां भी कचरे से सामग्री बनना प्रारंभ हो जायेगी।
साथ ही कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि ट्रेचिंग ग्राउण्ड के आस-पास की खाली जमीन पर पौधारोपण किया जाये एवं अगर बड़ी जगह खाली है तो वहां पर मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया जाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, नगर पालिका सेंधवा सीएमओ श्री मधु, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री सुधीर शर्मा उपस्थित थे।
