मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में एक दिन में नपा के तत्वाधान में शहरवासियों ने लगाए 3741 पौधे

सेंधवा। रमन बोरखड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड मां के नाम के तहत नगरपालिका के तत्वाधान में मंगलवार को सैकड़ों नागरिकों ने आगे आकर पौधारोपण किया। नपा की अपील पर शहर की सामाजिक संस्थाए, नागरिकगणों, समाजजनों, युवा, बच्चें और बड़ों ने आगे आकर पौधारोपण किया। नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम से लगाने के आव्हान पर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा नगर में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर सामाजिक संस्था, समाजजनों, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों सहित अधिकारी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। जिस पर मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे से बड़ी संख्या में आमजन, समाज बंधु, सामाजिक संस्था, भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर सुबह नपा पहुंच मार्ग, दशहरा मैदान, डिवाइडर पर पहुंचे। यहां लोगों ने नपा द्वारा किए गए गड्ढों में पौधे लगाए। जिसमे दुबई में अधिक पाए जाना वाला कोनोकॉर्पस, नीम, गुरमोर, फल फ्रूट के पौधे रोपे गए।

WhatsApp Image 2024 07 16 at 16.23.22 d963e224


पर्यावरण की शुद्धता के लिए पेड़ लगाना जरूरी –
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा की पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नपा ने नगर में 5000 पौधे रोपेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज हमने 3741 पौधे रोपे है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए नपा रोज 500 पौधे अपने कर्मचारियों से लगवाएगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने कहा की सामूहिक पौधा रोपण के आव्हान से हमने लक्ष्य प्राप्त किया है। इन पौधों की सुरक्षा व पोषण पर भी पूरा ध्यान रखे। नपा सीएमओ मधु चौधरी ने बताया की नपा द्वारा एक पेड़ मां के नाम से जो आव्हान किया गया है उसे निरंतर चलाए रखेंगे। हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उससे अधिक पौधे लगाने का प्रयास किया जायेगा। इस संबंध में वन विभाग से भी चर्चा हुई है, उन्होंने बताया नगर से दो तीन किलो मीटर की दूरी पर वन विभाग की दो एकड़ की खुली भूमि है। वह भूमि यदि वन विभाग हमें पौधा रोपण हेतु देता है तो हम 51000 पौधे लगा सकते है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, लक्ष्मी शर्मा, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, तनिश यादव, राहुल पवार गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, कालू सांवले, अखिलेश पवार, गणेश नरगावे, कांता बाई यादव, अनिता धामोने, गोपाल भंवरे विक्की वर्मा, सचिन शर्मा, लता चौधरी, सुनील शर्मा, निलेश यादव, रोहित गर्ग, लला शर्मा, अश्विन जैन, अनिल चौहान, प्रह्लाद यादव, दिलीप कानूनगो, महेश सोनी, अनीश शेख, विनोद पाटीदार, स्कूल के बच्चे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2024 07 16 at 17.35.49 d180ae62

अग्रवाल समाज ने लगाए पौधे –
नगर पालिका के आमंत्रण पर अग्रवाल समाज के पुरुष वर्ग व महिला मंडल की पदाधिकारियों ने पौधा रोपण किया। जिसमे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, द्वारकाप्रसाद तायल, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अंकित गोयल, ज्योसना अग्रवाल, रानी मंगल, संतोष चोमुवाला, संगीता मित्तल, मीना गर्ग, ओमप्रकाश तायल, मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 07 16 at 16.29.17 35869b21

WhatsApp Image 2024 07 16 at 16.24.25 e0e4da6d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!