सेंधवा में ईद मिलादुन्नबी पर हर्षोल्लास से निकला जुलूस, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व अधिकारी रहे तैनात

सेंधवा। शहर में सोमवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज ने पारंपरिक रूप से जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस में समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए। जुलूस में साउंड सिस्टम पर बज रही नात पर पर समाजजन झूमते नजर आए। जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। जुलूस मुख्य मार्ग से होकर पुराना एबी रोड होते हुए मोतीबाग दरगाह पहुंचा। जुलूस को लेकर अपर कलेक्टर, एसडीएम, एडिशन एसपी एसडीओपी, तहसीलदार, शहर टीआई, नपा सीएमओ सहित अलग-अलग थानों से आया पुलिस बल सुरक्षा को लेकर तैनात रहा।
स्टॉल लगाकर स्वागत किया-
मुस्लिम समाजजनों ने स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जलेबी, पोहे, दूध, फल सहित अन्य चीजों का वितरण किया। जुलूस में मुस्लिम समाज के सभी युवा बड़े बुजुर्ग सहित मदरसा के बच्चे शामिल हुए।
सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे अधिकारी व पुलिस-
जुलूस के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम आशीष, एडिशनल एसपी अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी कमलसिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन, तहसीलदार मनीष पांडे, नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा, नपा सीएमओ मधु चौधरी सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहा।