
प्रदेश में होगी अब आगे की नयी कार्य योजना तैयार।
इंदौर .बहनों एवं कार्यकताओं को धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष राजकुमारी गोयल व सचिव कविता शिंदे ने प्रदेश स्तर पर अगली योजना की जानकारी देते हुए किया हड़ताल का समापन।कई बहनों के मुख पर थी खामोशी तो कुछ को थी सरकार से आस पर नहीं टूटा किसी का विश्वास।अपनी माँगों को पूरा करवाने तक सभी बहने आगे भी करेंगी प्रयास।



