मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; मारवाड़ी समाज का 16 दिवसीय गणगौर उत्सव शुरू

सेंधवा। मारवाड़ी समाज का 16 दिवसीय गणगौर उत्सव धूलेंडी से शुरू हो गया है। जो 16 दिनों तक चलेगा। चैैत्र शुक्ल पक्ष की तीज को मिट्टी की गणगौर की विधिवत पूजन कर विसर्जन की जाएगी। इसी तारतम्य में इंदिरा कॉलोनी महिला मंडल द्वारा गणगौर माता का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली के दूसरे दिन से लड़कियां अपना जोड़ा बनाकर गणगौर माता का पूजन कर रही है। जिसके अंतर्गत युवतियों द्वारा होली की राख से 16 पिंडी बनाकर पाटे पर रख, बिजोरा बनाकर हल्दी, कंकु , अबीर, गुलाल से पूजा कर रही है। मंडल की अंतिमबाला शर्मा ने बताया कि गणगौर का पूजन करते समय कुंवारी लड़कियां 8-8 वह ब्यावली लड़कियां 16-16 बिंदी कंकू, हल्दी, मेहंदी एवं काजल की लगाती है। गोर-गोर गणपति ईसर पूजे पार्वती… गीत गाकर गणगौर माता का पूजन करती है। उसके बाद कहानी सुनकर अर्घ्य देती है। इन पिंडियों की पूजा छठ तक चलेगी।

WhatsApp Image 2024 03 16 at 20.07.31 246cb946

सप्तमी के दिन लड़कियां गाजे बाजे के साथ कुम्हार के घर से मिट्टी की गणगौर के जोड़े लाती है और उसे सजाती है। सप्तमी के दिन से इसी की पूजा की जाती है। इसी दिन से जवारे बोए जाते हैं। रोज शाम को गणगौर माता के पांच गीत गाए जा रहे है। इस तरह 16 दिन तक गणगौर माता की पूजा की जाएगी। 16 दिन पूरे होने के बाद गणगौर माता का विसर्जन किया जाएगा। इंदिरा कॉलोनी महिला मंडल द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में अंतिम बाला शर्मा, ज्योति शर्मा ,ललिता शर्मा ,पिंकी शर्मा, बबली शर्मा, दीपा चौहान, भावना राठौड़, ऋषिका करमा, हिमानी यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!