
सेंधवा। महाराष्ट्र के शिरपुर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिव पुराण कथा के दौरान सेंधवा के आकाश जल द्वारा प्रतिदिन निशुल्क पेयजल उपलब्घ कराया जा रहा है। इस पर आयोजन समिति ने शनिवार को कथा के दौरान होने वाली आरती में आकाश जल को आमंत्रित किया। जिस पर आकाश जल के संचालक राजू चौधरी ने सपत्नीक आरती की।