बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी-पलसूद; लापरवाही पर लाल हुए राज्यसभा सांसद, नगर परिषद पलसूद का किया औचक निरीक्षण


बड़वानी-पलसूद। भाजपा सदस्यता अभियान के अंतिम दिन पलसूद नगर पहुचे राजयसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी का विधायक कार्यालय पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। डॉ सोलंकी ने यहाँ मौजूद कार्यकर्ताओ व आमजनों से भेंट कर समस्याएं सुनी साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

नप का किया औचक निरीक्षण-
सांसद ने नगर में सफाई व उपयंत्री की शिकायत मिलने पर अपने जनसम्पर्क के दौरान नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहाँ मौजूद सीएमओ राजेन्द्र शर्मा व वरिष्ठ नेता मोहन गोले ,भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित मिडिया कर्मियों के साथ एक एक शाखा का निरीक्षण कर सवाल जवाब किए। उन्होंने बगैर सूचना के अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी ली तथा उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए है। डॉ सोलंकी ने सीएमओ को प्रत्यक्ष मिली अनियमितता के लिए सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार करे। आगामी दिनों में पुनः निरीक्षण किया जाएगा स्थिति जस की तस मिलने पर समुचित कदम उठा कर दोषियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। डॉ सोलंकी ने साथ ही नगर में स्वछता अभियान को गंभीरता से न लेने वाले नोडल अधिकारी व उपयंत्री आशुतोष माहेश्वरी को कारण बताओ सूचना पत्र देने व पूर्व में जारी नोटिस के सहित कलेक्टर को मेरे निर्देश वाले नोटिस की कॉपी भिजवाने को सीएमओ से कहा। उन्होंने उपयंत्री की कार्यप्रणाली पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि राम भरोसे काम चल रहा है। यह कार्यलय आमजन से जुड़ा है ऐसे में लोकसेवक अपनी आचरण संहिता का गंभीरता से पालन करे।

सदस्यता के लिए की पदयात्रा-
भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी ने पलसूद नगर में पदयात्रा की। भाजपाजनो के साथ निकले डॉ सोलंकी ने मुख्य मार्ग पर आमजनों सहित व्यापारियों से भेंट कर सदस्यता प्रक्रिया मोबाईल के माध्यम से पूर्ण कराई। इस दौरान उनके साथ बिहारी वारती, बंटी जायसवाल, दिलीप राठौर मौजूद थे।

809714b9 1b90 4261 a712 46914df38e9e

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button