बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; बालसमुद चेक पोस्ट पर खड़े कंटेनर में लगी आग,राजपुर और सेंधवा के फायर वाहनों से दो घंटे में दमकलों से पाया काबू

बडवानी जिले से गुजर रहे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालसमुद स्थित परिवहन चेक पोस्ट पर शनिवार को एक खड़े कंटेनर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा और कंटेनर में भरे ट्राली बैग जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार, कंटेनर (एमएच 04 जीआर 3644) ब्रांडेड कंपनी के ट्राली बैग भरकर मुंबई से इंदौर की ओर जा रहा था। अचानक कंटेनर में लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।चेक पोस्ट के पास स्थित कैंटीन के कर्मचारी और चेक पोस्ट पर काम करने वाली निजी कंपनी के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर चेक पोस्ट प्रभारी जैन भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

आग लगने की सूचना सेंधवा और राजपुर के फायर फाइटर को दी। सेंधवा और राजपुर के फायर फाइटर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कंटेनर का अगला हिस्सा और कंटेनर के अंदर भरे हुए ब्रांडेड कंपनी के ट्राली बैग लगभग 50 से अधिक जलकर खाक हो गए। कंटेनर में आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया। सूचना मिलने के बाद बालसमूद चौकी प्रभारी जीवन चांदोरे, ओझर चौकी और नांगलवाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

f7dd0ea1 d7ab 4a66 a774 7bec91d1e5a0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button