मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; बारिश के कारण फिल्टर प्लांट पर आ रहा मटमेला पानी, आमजन हो सके तो उबाल कर पानी पिए

-सीएमओ ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर कर्मचारिया को दिए निर्देश, आम जन से की अपील

सेंधवा। नगर सहित क्षेत्र में लगातार वर्षा होने से गोई नदी में बाढ आने से बारद्वारी फिल्टर प्लांट के बांध के ऊपर से पानी बह रहा है। जिस पर सीएमओ ने उपयंत्री के साथ बांध व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार वर्षा होने से गोई नदी पर बारद्वारी स्थित फिल्टर प्लांट पर बने बांध के ऊपर से पानी बह रहा है। जिस पर सोमवार को सीएमओ मधु चौधरी ने बांध व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान नपा उपयंत्री सचिन अलूने, मयूर पाटिल, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल भी मौजूद थे। इस दौरान सीएमओ चौधरी ने फिल्टर प्लांट के प्रभारी कादिर मंसूरी को निर्देशित किया कि बारिश से बाढ आने के कारण नदी में पानी मटमेला आ रहा है। पानी को फिल्टर किए जाने का पूरा ध्यान दिया जाए। फिटकरी, ब्लिचिंग पावडर बराबर मात्रा में मिला कर पानी साफ व शुद्ध वितरण किया जाए इसका पूरा ध्यान रखे। कर्मचारियों ने बताया की नदी में बाढ आ जाने से बांध को बंद करने वाली लोहे की कुछ प्लेट बह गई है।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.07.15 c265a362

ट्यूबवेल के पानी की जांच कराई –
दूसरी ओर नगर में कुछ गलियों में ट्यूबवेल से भी पानी सप्लाय होता है। उन ट्यूबवेल के पानी का सैंपल भी जांच हेतु लेबोरेटरी में भेजकर पानी की जांच कराई गई है। पलसूद में कुछ लोगों को उल्टी, दस्त होने की खबर व बड़वानी कलेक्टर द्वारा वर्षाकाल के दौरान दूषित पानी व बाजार में होटल मे बिकने वाले खाद्य सामग्री पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सफाई निरीक्षक मोहन धामोने को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सीएमओ चौधरी ने नगर में व्यवसायिक रूप में उपयोग में आने वाले तलघर की जांच के निर्देश उपयंत्री अलूने को देकर वस्तुस्थित से अवगत कराने के निर्देश दिए है।

बारिश में पानी को उबाल कर पिए-
सीएमओ चौधरी ने जनता से अपील की है की नगर पालिका द्वारा पेयजल हेतु फिल्टर प्लांट पर फिटकरी, ब्ल्चििंग पावडर डालकर पानी को फिल्टर कर पानी का सप्लाय किया जाता है। आप पानी का उपयोग साफ बर्तन में एकत्रित कर व वर्षाकाल में हो सके तो पानी को उबाल कर उपयोग करें ।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 18.07.15 0f10ec2f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!