
सेंधवा। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवत्ति के लोगो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने अनावेदक रायसिंह बर्डे द्वारा धारा 107/116(3) सीआरपीसी के तहत बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करने पर धारा 122 सीआरपीसी के अंतर्गत जुर्माना राशी वसूल की गई। पुलिस के मुताबिक अनावेदक रायसिंह पिता केकड़िया बर्डे, उम्र 45 साल, निवासी ईरानी कॉलोनी सेंधवा के विरुद्ध शिकायत मिली। जिस पर रायसिंह बर्डे को परिशांति बनाए रखने के लिए धारा 107/116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई थी। वहीं तहसीलदार न्यायालय सेंधवा द्वारा 6 माह की अवधी के लिए परिशान्ति बनाए रखने के लिए 1 लाख रूपये की राशी से बाउण्ड ओव्हर किया गया था। इसके बावजूद रायसिंह बर्डे द्वारा दिनांक 15 मार्च 2024 को बाउण्ड ओव्हर की अवधि मे पुनः अपराध करने पर उसके विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही कर इस्तगासा तहसील न्यायालय सेंधवा में पेश किया गया था।
अनावेदक रायसिंह बर्डे द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने पर तहसीलदार न्यायालय सेंधवा द्वारा अनावेदक के विरुद्ध धारा 122 ब्तच्ब् में गिरफ्तारी (वसूली) वारंट जारी किया गया था। अनावेदक रायसिंह बर्डे की गिरफ़्तारी हेतु शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा एक विशेष टीम गठित कर अनावेदक को गिरफ्तार कर तहसीलदार न्यायालय सेंधवा पेश किया गया जहा अनावेदक से जुर्माना राशी वसूल की गई।



